Connect with us

Uncategorized

त्रिमूर्ति शिवदर्शन चित्र प्रदर्शनी का आयोजन हनुमान मंदिर महारानी जया कालेज भरतपुर ।

Published

on

”ज्ञान सूर्य प्रगटा, अज्ञान अंधेरे विनाश“
10 फरवरी 2018ः भरतपुर- ”कल्प के अन्त में जब यह सृष्टि सम्पूर्ण कलियुगी आसुरी पतित भ्रष्टाचारी बन जाती है, जहां मनुष्य अज्ञान रुपी अन्धकार में भटककर दुःखी, अशान्त एवं विकासग्रस्त हो जाते हैं, ऐसे अति धर्मग्लानि के समय निराकार ज्ञान सागर परमपिता परमात्मा शिव इस साकार मनुश्य लोक में अवतरित हो सहजज्ञान एवं राजयोग की शिक्षा द्वारा मानव मात्र के जीवन से अज्ञान अंधियारे को समाप्त कर उनकी बुझी आत्मज्योति को जागृत करते हैं जिसका ही गायन है-”ज्ञान सूर्य प्रगटा, अज्ञान अंधेरे विनाष“ यह विचार राजयोगिनी ब्र.कु. बबीता बहन, उप-प्रभारी सेवाकेन्द्र भरतपुर ने प्रजापिता ब्रह्रमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय के द्वारा महा0 श्री जया कॉलेज, हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित त्रिमूर्ति शिवदर्शन चित्र प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रकट किए।
मुख्य अतिथि भ्राता शिवसिंह भौंट, महापौर, नगर निगम, भरतपुर भ्राता खैमचन्द अग्रवाल, अध्यक्ष मंदिर समिति ने भी अपनी शुभकामनाऐंमंदिर के महन्त रविकान्त शास्त्री,ब्र.कु. कनक बहन, नीरेश बहन, भ्राता सुदेस, जगदीश जोशी, बालमुकुंद आदि उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में ब्र.कु. जयसिंह, रणवीर, शिवकुमार, ओमप्रकाश, महावीर, लक्ष्मण, सुरेशसैन, संजय, दयाराम, सुरेश सैनी, प्रभात, कृष्णा, बीना, ओमवती, अन्नू, माया आदि भाई बहनों ने भाग लिया।
प्रातः 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक हजारों श्रद्वालु व प्रभुप्रेमियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया। IMG_2097 IMG_2116

Continue Reading

Uncategorized

त्रिमुर्ति शिव दर्शन चित्र प्रदर्शनी सुप्रशिध्द श्री बाके विहारी जी मंन्दिर में

Published

on

1 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की तरफ से  सुप्रशिध्द श्री बाके विहारी  जी मंन्दिर में े राजयोगिनी कविता बहन जी के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का विधीवत उदघाटन सभी अतिथियों द्वारा परमात्मा शिव की यादगार प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कयि गया

  1. तथा सभी अतिथियों ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त की । 1.भ्राता के.के.खण्डेलवाल सहायक आयुक्त देवस्थान संभाग भरतपुर ।2. काका रघुराज सिह जी निदेषक लक्ष्मीविलास पैलेस हैरिटेज होटल भरतपुर। 3.भ्राता अभय कुमार नावार्ड भरतपुर संभाग , अध्यक्षता करते हुये राजयोगिनी कविता बहन जी ने कहा कि हमारा यह परम सौभाग्य हैं कि ब्रज संस्कृति को आलोकित कर्ता श्री बांके विहारी जी का यह मंदिर भरतपुर नगर वासियों के जीवन में ईश्वरीय शाक्ति व वरदानों की अनुभूति दिला रहा हैं । यहां आकर जीवन में सुख शांति एवं परमात्म प्यारूपी कृपाकर सहज ही अनुभव होता हैं। राजयोग शिक्षिका ब्र.कु. बबीता बहन ने महाशिवरात्री का आध्यात्कि रहस्य बताते हुयें कहा कि कल्प के अन्त जब यक सृष्टि संपूर्ण आसुरी पतित भ्रष्टाचारी बन जाती हैं ऐसे अति धर्मग्लानी के लाक में अवतरित होते हैं और हमें हमारी  सत्य पहचान दिलाकर सहज ज्ञान व राजयोग की शिक्षा  द्वारा मुक्ति व जीवन मुक्ति का जन्म सिध्द अधिकार देकर सतयुगी दैवी सृष्टि की स्थापना का कर्तव्य करते हें जिसका यादगार यह महाषिवरात्री पर्व हें । शिव दर्षन प्रदर्शनी  में परमात्मा शिव की आकर्ष्ाक रमणीक झांकी भी प्रदर्षित की गई । तथा चित्रों के माध्यम से आत्मा ,परमात्मा,तीनलोक ,परमात्मा के दिव्य कर्तव्य ,आदि चित्रों के माध्यम से राजयोग से प्राप्ति विश्व इतिहास के अनेक गूढ रहस्यो की स्पष्ट विवेचना की गई । परमात्मा शिव की प्रतिमा के सामने स्वयं की बुराई को निकालने का संकल्प करवाकर  विश्व एकता के नारे भी लगायें गये
  2. शिव दर्शन प्रदर्शनी का सामापन जिला कलैक्टर भ्राता एन.के. गुप्ता द्वारा परमात्मा शिव की प्रतिमा के उपर माला पहनाकर किया गया । तथा उनको प्रदर्षनी का अवलोकन भी करवाया गया ।

 

 

IMG_1952 IMG_1968 IMG_1984 IMG_1995 IMG_2001 IMG_2038 IMG_2064 IMG_2083

Continue Reading

Uncategorized

भरतपुर में आयोजित खोज, अनुभव एवं सश्क्तिकरण द्वारा पर्यटन में मूल्यों का समावेश, विशयक सेमीनार

Published

on

IMG_1933 IMG_1935

‘‘परस्पर सांस्कृतिक समन्वय वा सद्भावना से सम्पन्न भारतीय पर्यटन विश्व की अमूल्य धरोहर है। आध्यात्मिक मूल्यों के समावेश एवं पर्यटन क्षेत्र से जुडे सभी वर्गों के सदस्यों की आपसी समझ व आन्तरिक शन्ति के विकास द्वारा भारत की प्राचीन मूल्यों से सम्पन्न संस्कृति को विश्वमंच पर अनूठी पहचान दिलाई जा सकती है’’। यह विचार राजयोगिनी कमलेश बहन मुम्बई राश्ट्रीय संयोजक जल विमानन एवं पर्यटन प्रभावी ब्रह्माकुमारीज ने विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवाकेन्द्र पर आयोजित सेमीनार में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुये प्रकट किए उन्होंने कहा कि आन्तरिक व बाहृ स्वच्छता, एकता व अतिथि देव भव की श्रेष्ठ सेवा भावना से पर्यटकों को उनकी खोज और सशक्तिकरण की अनुभूति करा सकेगी जो कि हमारे प्रभाग का मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर डा0 नमिता प्रियदर्शनी आईएफएस वाइल्ड लाईफ केवलादेव राश्ट्रीय उद्यान पर्यटन को आकशर्ण एवं सुनियोजित बनाने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं में इजाफा कर पर्यटकों की सुरक्षा व सहूलियत के लिये साधन जुटाने का आश्वासन दिया व अपने अमूल्य विचार प्रकट किये।
अन्य विश्ष्टि अतिथि डा0 के.के. खण्डेलवाल आयुक्त देवस्थान भरतपुर संभाग ने कहा कि भरतपुर ऐतिहासिक पर्यटन के साथ साथ धार्मिक आध्यात्मिक दृश्टि से भी सम्पन्न व सुदृढ़ है। धार्मिक स्थानों के रख रखाव एवं कार्य प्रणाली को सुधार कर भरतपुर को प्रमुख धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र के रूप में विकसित कर यहां के नागरिकों के जीवन को भी सांस्कृतिक, आर्थिक व नैतिक रूप से सशक्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर काका रघुराज सिंह निदेशक लक्ष्मी विलास पैलेस हैरिटेज ने अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं का लाभ भरतपुर को पूर्ण रूपेण नहीं मिल सका है जिससे पर्यटकांं की संख्या प्रभावित हुई है। यदि सरकार योजनाओं का तीव्र क्रियान्वयन करे तो भरतपुर भारत का प्रमुख धार्मिक, ऐतिहासिक व पर्यावरणीय परिवर्तन क्षेत्र के रूप में उभर सकता है।
इस अवसर पर सेवा केन्द्र प्रभारी राजयोगिनी कविता बहन ने सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को ईश्वरीय साहित्य सौगात एवं प्रसाद भेंट किया।
सेमीनार में डॉ0 ओ.पी. शर्मा से.नि. प्राचार्य आर.डी. गर्ल्स कॉेलेज भरतपुर, धर्मपाल सिंह महाप्रबन्धक एचपीसीएल, बी.के. सुदेश भाई, बी.के. भावना बहन एवं अन्य प्रबुद्धजन उपस्थिति रहे।

ईश्वरीय सेवा में

(बी.के. कविता)

IMG_1939 IMG_1944

Continue Reading

Uncategorized

भरतपुर में 68 वॉ गणतंन्त्र दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया गया

Published

on

IMG_1849 IMG_1854

1 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय भरतपुर के विश्व शांति भवन के प्रागण मे राजयोगिनी कविता बहन जी के निर्देशन में भरतपुर में 68 वॉ गणतंन्त्र दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ की गई ,इसके पष्चात सभी अतिथियों के द्वारा ध्वजा रोहण किया गया

मुख्यअतिथि के रूप भ्राता सुधीर बंसल जी ने अपने उदवोदन में कहा कि मुझे यहां बुलाया मुझे बहुत ही अच्छा लगा तथा में तो 1.यही कहुंगा यह आजादी हमे हमारे बुजुर्गो के बहुत बलिदान के बाद मिली हैं हमें अपने देश को आगे बढाना चाहिये प्यार करना चाहिये तथा अपने देश को अपने घर को स्वच्छ बनाना चाहिये ।
2. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये राजयोगिनी कविता बहन जी ने कहा कि गणतंन्त्र दिवस हमें उस भाग्यविधाता की ओर ध्यान केन्दित कर रहा हैं जो विश्व की रक्षा करने वाला हैं सबको ऊर्जा और शक्ति प्रदान करने वाला हैं ्रतथा स्वर्गिक सृष्टि की स्थापना करने वाला परमात्मा हमारे मन की कलुसित भावनाओं को समाप्त कर वातावरण को स्वच्छ बना रहा हैं । सभी बहन भाईयो से प्रतिज्ञा कराई कि हम अपने देष का गौरव बढाने में अखण्ड एकता को कायम रखने का संकल्प कराया गया । इस अवसर पर भ्राता ब्र.कु. धर्मपाल, प्रबधंक हिन्दंस्तान पेट्रॉल भरतपुर ,भ्राता ओ.पी.शर्मा,रिटायर्ड प्रधानाचार्य आर. डी.गर्ल्स .कालेज भरतपुर ,भ््राता सुदेश कुमार एकाउण्टैन्ट ,भ््राता जुगल किशोर सैनी ,सैनी समाज के अध्यक्ष भरतपुर । एंव समस्त ब्रह्मावत्स ।

IMG_1862 IMG_1874

Continue Reading

Brahma Kumaris Bharatpur