Connect with us

news

गुनवती कुन्दनलाल पल्लीवाल जैन पुण्यार्थ प्रन्यास, भरतपुर की तरफ से ग्यारहवाँ गौरव पुरस्कार सम्मान समारोह के अन्तर्गत राजयोगिनी ब्र.कु.कविता बहनजी को कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिये मुख्य रूप से आमन्त्रित किया गया तथा उन्है सम्मानित भी किया ।

Published

on

IMG_3029 IMG_3037 IMG_3039 IMG_3053

1 कार्यक्रम का विषय  : गुनवती कुन्दनलाल पल्लीवाल जैन पुण्यार्थ प्रन्यास, भरतपुर की तरफ से ग्यारहवाँ गौरव पुरस्कार सम्मान समारोह2 कार्यक्रम का दिनांक :- 13.4.18 ं3  कार्यक्रम आयोजित :1 श्री हिन्दी साहित्य समिति, भरतपुर की संयुक्त सहभागिता से समिति भवन में आयोजित किया गया ं1              कार्यक्रम के मुख्य अतिथी2              मुख्य अतिथि  आदरणीय भ्राता श्री लालजी महाराज शक्तिपीठ खोहरी के पीठाधीश्वर स्वामी डॉ. कौशल किशोरजी महाराज ।3              कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजयोगिनी ब्र कु.कविता बहन जी संयुक्त प्रभारी आगरा उपजोन ।विशिष्ट अतिथि डॉ. शोभा भारद्वाज बरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी स्त्रीरोग विषेषज्ञ, भरतपुर ।

  1. कार्यक्रम संयोजक बरिष्ट एडवोकेट ब्र.क्र.अमरसिह जी । गुनवती कुन्दनलाल पल्लीवाल जैन पुण्यार्थ प्रन्यास समिती के अध्यक्ष ।
  2. बक्ताओं के बक्तव्य 1. मुख्य अतिथि श्री लालजी महाराज शक्तिपीठ खोहरी के पीठाधीश्वर स्वामी डॉ. कौशल किशोरजी महाराज ने अपने उदवोदन में कहा कि नारियों ने सदैव देश व समाज को त्याग व शौर्यता का संदेश दिया है वह अतुलनीय है। उन्होने कहा कि भारतीय चिकित्सा पद्धति के स्नातक को पुरस्कार देने के लिये यह प्रन्यास साधुवाद का पात्र है। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति अपने देश की संस्कृति को कायम रखने में सहभागी रहा है। उन्होंने आव्हान किया कि युवा पीढ़ी सम्मानित होने वाले व्यक्तित्वों से प्रेरणा लें। समाज में चिंतन से बदलाव होगा, क्योंकि रूढ़िवाद विज्ञान की जननी है।2. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्रह्माकुमारीज आगरा उपजोन की संयुक्त प्रभारी राजयोगिनी ब्र.कु. कविता बहिन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि आत्मविश्वास व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारता है। युवा पीढ़ी आधुनिकता को छोड़ आध्यात्म चिंतन के लिए कुछ समय निकाले तो सारी समस्याओं का हल स्वतः हो जायेगा। अध्यात्मक के बल से ही भारत सर्वगुण सम्पन्न प्रभुत्वशाली, संस्कृति व सम्प्रदा को अपाने आप में संजोए हुए हैं।
  3. विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ. शोभा भारद्वाज ने कहा जीवन में सफलता के लिये मेहनत के साथ-साथ बड़ो का आशीर्वाद व अपना भाग्य भी आवश्यक है। आपने आव्हान किया कि युवा पीढ़ी अपने सोच में बदलाव लाये तथा कठिन परिश्रम के साथ-साथ बड़ो का आशीर्वाद भी प्राप्त करें।सम्मानित हस्तीयॉ

1.इस अवसर पर ग्यारहवाँ गौरव पुरस्कार बी.ए.एम.एस. राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर की टॉपर छात्रा डॉ. आकांक्षा शर्मा को प्रदान किया गया।

2.विशेष सामाजिक सरोकारों के लिये ब्र.कु.जुगल किशोर सैनी को सम्मानित किया गया । 3.शैक्षिक उपलब्धियों के लिये राज0 विश्वविद्यालय जयपुर की एल.एल.एम. परीक्षा टॉपर छात्रा कु0 शिखा पुरोहित को सम्मानित किया गया

इस अवसर पर विशेष रूप से निरंजन सिंह लवानियां एडवोकेट, गंगा राम पाराशर, नवीन शर्मा छायाकार, श्रीमती अर्चना बंसल, डोरी लाल शर्मा, ब्र.कु. जगदीश जोशी, राकेश सिंह एडवोकेट, दाऊदयाल सिंघल,, शहर के गणमान्य नागरिक व आयुर्वेद चिकित्सा से जुड़े हुए व्यक्ति मौजूद थे।कार्यक्रम की सुरूआत ईष्वरीय स्मृति के गीत के साथ ब्र.कु.प्रवीणा बहन के द्वारा ,,प्रेम से बस दो घडी प्रभु का ध्यान से की गई ।

 

 

 

 

IMG_3081 IMG_3100 IMG_3110 IMG_3115 New Doc 2018-04-14 (1)_1 New Doc 2018-04-14 (1)_2 New Doc 2018-04-14 (1)_3 New Doc 2018-04-14 (1)_4 New Doc 2018-04-14 (1)_5

news

Welcome of New Chief Minister of Rajasthan by BK Sisters

Published

on

By

भरतपुर – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय विश्व शांति भवन भरतपुर सेवाकेंद्र की ओर से राजस्थान के माननीय मुख्य मंत्री भ्राता भजनलाल शर्मा जी के प्रथम वार भरतपुर आगमन पर सर्किट हाउस मे भरी सभा के बीच सर्व प्रथम ब्रह्माकुमारी बहिनों के द्वारा मुख्य मंत्री जी का तिलक,पुष्प गुच्छा,शाँल,पटका,वरदान,ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद साहित्य के द्वारा भव्य स्वागत किया एवं स्पेशल मुलाक़ात की गईं,राजयोगिनी ब्र.कु.कविता दीदी ने मुख्य मंत्री जी को विजय का तिलक देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, पूर्ण जीवन में ख़ुशी का ईश्वरीय वरदान प्रदान करते हुए माउन्ट आबू आने का निमंत्रण भी दिया l   
 
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्र.कु.बबीता दीदी ने ईश्वरीय प्रसाद भेंट किया ब्र.कु.प्रवीणा बहिन ने शाँल पहनाकर सम्मान किया एवं ब्र.कु.गीता बहिन एवं ब्र.कु.जुगल किशोर भाई ने ईश्वरीय सौगात, साहित्य एवं पटका प्रदान किया, ब्र.कु.रणवीर भाई ने भी सम्मान किया lइस अवसर पर डीग विधायक भ्राता शैलेन्द्र जी,कामा विधायक बहिन नक्षम चौधरी ,भ्राता मनोज भारद्वाज जिला अध्यक्ष बी जे पी भरतपुर ,भ्राता भानु प्रताप राजावत जी प्रदेश अध्यक्ष बी जे पी ,भ्राता सतेंद्र गोयल अध्यक्ष भाजपा आदि एवं भरतपुर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे समस्त मीडिया भरतपुर ,पुलिस प्रशासन सभी विभाग उपस्थित रहे .
Continue Reading

news

INTERNATIONAL YOGA DAY

Published

on

By

Continue Reading

news

Bharatpur Trimurti Shivjayanti Mahotsav

Published

on

By

 

Continue Reading

Brahma Kumaris Bharatpur