Connect with us

news

Trimurti Shiv Jayanti Program at Bharatpur

Published

on

Swami Dr Kaushal Kishore ji Maharaj and Siddhapeeth Peethadhiswar Sri Lalji Maharaj in a program organised by Brahmakumaris in Bharatpur said that by performing pure actions and having love for everyone one can go close to God.
The program was started by BK Geeta by a spiritual song and introduction of Supreme Soul.Sri K K Khandelwal, Asst Commissioner, Devasthan, Sri Yogendra Singh, former Joint Director, Dr O P Sharma, Sri O P Jain, Additional Collector, Mahant Kailash Giri Ji, Shiv Singh Bhont, Mayor Nagar Nigam  were the distiguished guests.The dance was performed by students of Sanskar Niketan School and Pooja.
BK Kavita , In-charge Agra Sub-Zone shared about the development of our inner powers. The meditation was done by BK Sunita.
The main attractions of the programme were Flag hoisting, flying ballons in the sky, big rally and jhankis of Jyotirlingam.
The entire area was filled with Godly Vibrations.

13 फरवरी 2018- भरतपुर। ‘‘वास्तविक धर्म मानव मात्र के अन्तर्मन में उच्च नैतिक आध्यात्मिक मूल्यों की धारणा में निहित है, बाह्य जगत में होने वाले क्रियाकलाप, कर्म-काण्ड, पूजा पाठ साधन मात्र हैं। आचरण की शाद्धि व नियमन द्वारा कर्मों में श्रेष्ठता आती है और हमारी मानसिक अभिवृत्तियों का दिव्यीकरण असीम आत्म नियंत्रण की शक्ति प्राप्ति होती है। परमात्मा की समीपता और कृपा-दृष्टि कर्मों की शुचिता और मानव मात्र के प्रति विशुद्ध प्रेम की भावना से ही प्राप्त हो सकती है’’। यह विचार आदरणीय स्वामी डॉ. कौशलकिषोर जी महाराज, सिद्धपीठ पीठाधीष्वर श्रीलाल जी महाराज, खोरी (डीग) ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा आयोजित 82वीं त्रिमूर्ति शिव जयन्ती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रकट किए।
कार्यक्रम का शाभारम्भ ब्र0कु0 गीता बहन के द्वारा प्रस्तुत ईश्वरीय स्मृति के गीत ‘‘ए आत्माओं सुन लो शिव का यह शुभ संदेष’’ के साथ हुआ।ब्र0कु0 गीता बहन ने परमात्मा का सत्य परिचय प्रस्तुत किया।
विधिवत् उद्घाटन सभी अतिथियों के द्वारा मिलकर किया गया जिसमें भ्राता के0के0 खण्डेलवाल, सहायक आयुक्त, देवस्थान, योगेन्द्र सिंह, पूर्व संयुक्त निदेषक पशुपालन, डॉ. ओ.पी. शर्मा, सुदेश भाई, जुगल भाई, जगन गर्ग, जगदीश जोशी, जयसिंह, शिवकुमार, किरण, कृष्णा, बीना, प्रेम आदि भी सम्मिलित हुए।1.भ्राता ओ.पी. जैन, अति. जिला कलक्टर (प्रशासन) ने अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आत्मा अर्थात् चेतना और षरीर अर्थात् प्रकृति दो भिन्न सत्ताएं हैं जिनमें परस्पर तादात्मय में आवश्यक है। परमात्मा शिव हमें जीवन का सत्य लक्ष्य प्रदान कर हमारा मार्गदर्शान करते हैं। राजयोग के अभ्यास द्वारा काम, क्रोध आदि विकारों पर विजय प्राप्त कर जीवन को उन्नत और विवेकशील बनाया जा सकता है।
2.महन्त कैलाशगिरी जी महाराज, हनुमान मंदिर, कृश्णा नगर ने कहा कि आज इस आध्यात्मिक सभा में आकर परम आनन्द का अनुभव हो रहा है उसे षब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता।
संस्कार निकेतन विद्यालय के आर्यन एण्ड पार्टी द्वारा शिवमहिमा को प्रदर्शित करते दिव्य नृत्य ‘‘शिव का नाम है सबसे प्यारा जपते रहो हर दम।’’ और ‘‘शिव ओम शिव ओम…’’ प्रस्तुत किए गए।
3.ब्र0कु0 बबीता बहन ने महाशिवरात्रि पर्व का आध्यात्मिक रहस्य वर्णित करते हुए कहा कि अज्ञान अंधकार में भटके हुए मनुश्यों को काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार से मुक्त कराने के लिए परमात्मा शिव ज्ञान और योग की अग्नि द्वारा उनकी बुराईयों को भस्म कर जीवन को अलोकित करते हैं।
4.भ्राता शिवसिंह भोंट, महापौर, नगर निगम, भरतपुर ने कहा कि आज जगत नियन्ता परमपिता परमात्मा शिव का जन्म दिवस यादगार महाशिवरात्रि पर्व हमारे जीवन में ज्ञान, गुण और शक्तियों की सौगात लेकर आया है। आक धतूरे और विशैले पदार्थों के साथ यदि हम अपनी बुराईयों को षिव अर्पण कर दे तो सहज ही उनकी कृपा दृश्टि के पात्र बन सकते हैं।कु0पूजा द्वारा परमात्मा षिव की महिला दर्षाता दिव्य नृत्य ‘‘ओम नम‘ शिवाय ओम’’ प्रस्तुत किया गया।
5.अध्यक्षीय उद्बोधन में राजयोगिनी कविता बहन, संयुक्त प्रभारी, आगरा, सब-जोन एवं प्रभारी, सेवाकेन्द्र भरतपुर ने कहा कि जब हम अपने आत्म स्वरूप को भूल दैहिक सम्बन्धों के आधार पर आचरण व व्यवहार करने लगते हैं तो जीवन में तमोप्रधानता व अज्ञानता का प्रवेष हो जाता है। परमात्मा शिव हमें हमारे मूल स्वरूप का साक्षात्कार कराकर श्रेष्ठ जीवन जीने की कला सिखाते हैं जिससे हमारी आत्मिक शक्तियां विकसित हो जागृत हो जाती हैं ब्र0कु0 सुनीता बहन के द्वारा सभी को राजयोग का अभ्यास कराया गया तथा ब्र0कु0 डॉ0 ओम प्रकाष शर्मा, द्वारा सभी अतिथियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
मंचीय कार्यक्रम से पूर्व सभी अतिथियों के द्वारा शिवध्वजारोहण किया गया। शिवध्वज के नीचे परमात्मा शिव की सार्वभौमिकता को सिद्ध करने वाले नारे लगाए गए व विश्व कल्याणर्थ प्रतिज्ञाएं ली गईं। साथ ही जन-जन को परमात्मा शिव के दिव्य अवतरण का संदेष पहुंचाने के लिए गैस के गुब्बारों पर ईश्वरीय संदेश चस्पा कर आसमान में छोड़ा गया।
प्रातः 7.30 बजे ब्रह्मवत्स भाई-बहनों द्वारा षहर के मुख्य मार्गों से होते हुए प्रभात फेरी व कलश यात्रा निकाली गई व जन-जन को ईश्वरीय निमंत्रण पत्र भेंट किए जिसे भ्राता अनिल कुमार टॉंक, पुलिस अधीक्षक, भरतपुर एवं पूरनसिंह प्रभारी यातायात ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभातफेरी में परमात्मा शिव के यादगाद प्रतीक ‘‘शिवलिंग’’ की आकर्शक रमणीक झाँकी भी प्रदर्शित की गई जिसका जगह-जगह पुश्प वर्शा कर स्वागत किया गया और शहर के वातावरण को शिवमय बनाया गया।IMG-20180217-WA0010IMG_2160 IMG_2191 IMG_2204 IMG_2210 IMG_2219 IMG_2231 IMG_2239 IMG_2244 IMG_2265 IMG_2272

Continue Reading

news

Welcome of New Chief Minister of Rajasthan by BK Sisters

Published

on

By

भरतपुर – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय विश्व शांति भवन भरतपुर सेवाकेंद्र की ओर से राजस्थान के माननीय मुख्य मंत्री भ्राता भजनलाल शर्मा जी के प्रथम वार भरतपुर आगमन पर सर्किट हाउस मे भरी सभा के बीच सर्व प्रथम ब्रह्माकुमारी बहिनों के द्वारा मुख्य मंत्री जी का तिलक,पुष्प गुच्छा,शाँल,पटका,वरदान,ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद साहित्य के द्वारा भव्य स्वागत किया एवं स्पेशल मुलाक़ात की गईं,राजयोगिनी ब्र.कु.कविता दीदी ने मुख्य मंत्री जी को विजय का तिलक देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, पूर्ण जीवन में ख़ुशी का ईश्वरीय वरदान प्रदान करते हुए माउन्ट आबू आने का निमंत्रण भी दिया l   
 
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्र.कु.बबीता दीदी ने ईश्वरीय प्रसाद भेंट किया ब्र.कु.प्रवीणा बहिन ने शाँल पहनाकर सम्मान किया एवं ब्र.कु.गीता बहिन एवं ब्र.कु.जुगल किशोर भाई ने ईश्वरीय सौगात, साहित्य एवं पटका प्रदान किया, ब्र.कु.रणवीर भाई ने भी सम्मान किया lइस अवसर पर डीग विधायक भ्राता शैलेन्द्र जी,कामा विधायक बहिन नक्षम चौधरी ,भ्राता मनोज भारद्वाज जिला अध्यक्ष बी जे पी भरतपुर ,भ्राता भानु प्रताप राजावत जी प्रदेश अध्यक्ष बी जे पी ,भ्राता सतेंद्र गोयल अध्यक्ष भाजपा आदि एवं भरतपुर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे समस्त मीडिया भरतपुर ,पुलिस प्रशासन सभी विभाग उपस्थित रहे .
Continue Reading

news

INTERNATIONAL YOGA DAY

Published

on

By

Continue Reading

news

Bharatpur Trimurti Shivjayanti Mahotsav

Published

on

By

 

Continue Reading

Brahma Kumaris Bharatpur