news
Brahma Kumaris took part in the Cleaning Campaign(Swachchata Abhiyaan) held at Bharatpur
news
डॉ दादी प्रकाशमणि जी पुण्य तिथि पर ब्रह्माकुमारीज ,भरतपुर ने एकत्रित किया 231 यूनिट ब्लड
भरतपुर (राजस्थान), 24 अगस्त — प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में, राजयोगिनी ब्र. कु. कविता दीदी के निर्देशन एवं सह प्रभारी राजयोगिनी ब्र. कु. बबीता दीदी की अध्यक्षता में विश्व शांति भवन, भरतपुर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। यह शिविर आदरणीया दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि की स्मृति के उपलक्ष में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि माननीय डॉ. सुभाष गर्ग (विधायक, भरतपुर) रहे। विशिष्ट अतिथियों में भ्राता घनश्याम शर्मा (अतिरिक्त जिला कलेक्टर, भरतपुर), भ्राता विष्णु सैनी (अध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद), डॉ. मीनाक्षी गुप्ता (डायरेक्टर, सिटी हॉस्पिटल), श्री जीतेन्द्र अग्रवाल (संरक्षक, बीट्स), कर्नल तेजराम सिंह, जुगल किशोर सैनी (डायरेक्टर, सैनी मिष्ठान प्रा. लि.), राकेश सिंह (वरिष्ठ अधिवक्ता),वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्र.कु.प्रवीणा बहिन ,भरतपुर ब्र.कु.गीता बहिन प्रभारी वैर ,
दादी जी के इस पुनीत कार्य पर भरतपुर के गणमान्य नागरिक ,युवा ,एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं अपना अनुभव भी साँझा किया जिनमें से भ्राता धर्मेन्द्र सिंह (चीफ मैनेजर, रोडवेज), डॉ. उदयभान सिंह (डीन, एग्रीकल्चर कॉलेज भुसावर), भ्राता कृष्णा भात्रा (जिला उपाध्यक्ष, भाजपा), बहिन बबीता शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस), भ्राता खजान सिंह (मंडल अध्यक्ष, भाजपा रूपबास), भ्राता प्रकाशो गर्ग (अध्यक्ष, बीट्स), भ्राता मनीष मेहरा, भ्राता पंकज बंसल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहकर रक्तदान किया
मख्य अतिथि डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा—“रक्तदान महादान है, संसार में अनेक दान हैं पर जीवनदान से बड़ा कोई दान नहीं।”
राजयोगिनी ब्र. कु. बबीता दीदी ने बताया कि यह शिविर दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर, देशभर के 6000 से अधिक सेवाकेंद्रों पर हो रहे रक्तदान शिविरों का हिस्सा है।
ब्र. कु. प्रवीणा बहिन ने कहा कि रक्तदान महापुण्य का कार्य है और दादी जी की प्रेरणा ही हमें इस सेवा हेतु निरंतर शक्ति देती है।
ब्र. कु. प्रवीणा बहन (प्रभारी, डीग), ब्र. कु. गीता बहन (प्रभारी, वैर), ब्र. कु. योगिता बहन (प्रभारी, ओल), ब्र. कु. जागृति बहन, ब्र. कु. अन्नू बहन,ब्र. कु. रजनी बहन ने रक्तदाताओं का स्वागत तिलक, पुष्प व प्रसाद से किया एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए।
शिविर में डीग, रूपबास, ओल, भुसावर, वैर सहित विभिन्न स्थानों से भाई-बहनों ने भाग लिया। पूरे दिन चले इस शिविर में महिलाओं एवं युवाओं की विशेष भागीदारी रही। एमएसजे कॉलेज विद्यार्थी परिषद अध्यक्ष भ्राता कपिल फोजदार सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने भी रक्तदान किया।
शिविर की सफलता में आरबीएम हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम का विशेष योगदान रहा, जिसमें डॉ. नरेश सिंह, भ्राता विष्णु चंसोरिया (पीएमओ), श्रीमती संजू वाला शर्मा (काउंसलर), भ्राता चेतन, भ्राता नरेश (लेब टेक्निशियन) सहित स्टाफ उपस्थित रहा।
दिनभर में 231 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। सभी अतिथियों व रक्तदाताओं को ब्रह्माकुमारीज की ओर से ईश्वरीय सौगात व प्रसाद प्रदान किया गया।
news
Welcome of New Chief Minister of Rajasthan by BK Sisters
भरतपुर – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय विश्व शांति भवन भरतपुर सेवाकेंद्र की ओर से राजस्थान के माननीय मुख्य मंत्री भ्राता भजनलाल शर्मा जी के प्रथम वार भरतपुर आगमन पर सर्किट हाउस मे भरी सभा के बीच सर्व प्रथम ब्रह्माकुमारी बहिनों के द्वारा मुख्य मंत्री जी का तिलक,पुष्प गुच्छा,शाँल,पटका,वरदान,ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद साहित्य के द्वारा भव्य स्वागत किया एवं स्पेशल मुलाक़ात की गईं,राजयोगिनी ब्र.कु.कविता दीदी ने मुख्य मंत्री जी को विजय का तिलक देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, पूर्ण जीवन में ख़ुशी का ईश्वरीय वरदान प्रदान करते हुए माउन्ट आबू आने का निमंत्रण भी दिया l
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्र.कु.बबीता दीदी ने ईश्वरीय प्रसाद भेंट किया ब्र.कु.प्रवीणा बहिन ने शाँल पहनाकर सम्मान किया एवं ब्र.कु.गीता बहिन एवं ब्र.कु.जुगल किशोर भाई ने ईश्वरीय सौगात, साहित्य एवं पटका प्रदान किया, ब्र.कु.रणवीर भाई ने भी सम्मान किया lइस अवसर पर डीग विधायक भ्राता शैलेन्द्र जी,कामा विधायक बहिन नक्षम चौधरी ,भ्राता मनोज भारद्वाज जिला अध्यक्ष बी जे पी भरतपुर ,भ्राता भानु प्रताप राजावत जी प्रदेश अध्यक्ष बी जे पी ,भ्राता सतेंद्र गोयल अध्यक्ष भाजपा आदि एवं भरतपुर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे समस्त मीडिया भरतपुर ,पुलिस प्रशासन सभी विभाग उपस्थित रहे .
news
INTERNATIONAL YOGA DAY
-
news8 years agoगुनवती कुन्दनलाल पल्लीवाल जैन पुण्यार्थ प्रन्यास, भरतपुर की तरफ से ग्यारहवाँ गौरव पुरस्कार सम्मान समारोह के अन्तर्गत राजयोगिनी ब्र.कु.कविता बहनजी को कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिये मुख्य रूप से आमन्त्रित किया गया तथा उन्है सम्मानित भी किया ।
-
news8 years ago“Spiritual Upliftment of Women” program at Bharatpur for International Women’s Day
-
news6 years agoBharatpur : Dadi Prakash Mani smriti Diwas
-
news7 years agoBrahma Kumaris Rakhi Programme at Sewar Jail Bharatpur
-
news8 years agoTrimurti Shiv Jayanti Program at Bharatpur
-
news7 years agoBharatpur- ”वर्तमान परिद्रश्य में नारी की महती भूमिका” विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महिला सम्मलेन
-
news6 years agoभरतपुर महाराजा विश्वेंद्र सिंह जी कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार
-
news6 years agoभरतपुर केंद्रीय कारागार में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया



























