news
Trimurti Shiv Jayanti Program at Bharatpur
13 फरवरी 2018- भरतपुर। ‘‘वास्तविक धर्म मानव मात्र के अन्तर्मन में उच्च नैतिक आध्यात्मिक मूल्यों की धारणा में निहित है, बाह्य जगत में होने वाले क्रियाकलाप, कर्म-काण्ड, पूजा पाठ साधन मात्र हैं। आचरण की शाद्धि व नियमन द्वारा कर्मों में श्रेष्ठता आती है और हमारी मानसिक अभिवृत्तियों का दिव्यीकरण असीम आत्म नियंत्रण की शक्ति प्राप्ति होती है। परमात्मा की समीपता और कृपा-दृष्टि कर्मों की शुचिता और मानव मात्र के प्रति विशुद्ध प्रेम की भावना से ही प्राप्त हो सकती है’’। यह विचार आदरणीय स्वामी डॉ. कौशलकिषोर जी महाराज, सिद्धपीठ पीठाधीष्वर श्रीलाल जी महाराज, खोरी (डीग) ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा आयोजित 82वीं त्रिमूर्ति शिव जयन्ती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रकट किए।
कार्यक्रम का शाभारम्भ ब्र0कु0 गीता बहन के द्वारा प्रस्तुत ईश्वरीय स्मृति के गीत ‘‘ए आत्माओं सुन लो शिव का यह शुभ संदेष’’ के साथ हुआ।ब्र0कु0 गीता बहन ने परमात्मा का सत्य परिचय प्रस्तुत किया।
विधिवत् उद्घाटन सभी अतिथियों के द्वारा मिलकर किया गया जिसमें भ्राता के0के0 खण्डेलवाल, सहायक आयुक्त, देवस्थान, योगेन्द्र सिंह, पूर्व संयुक्त निदेषक पशुपालन, डॉ. ओ.पी. शर्मा, सुदेश भाई, जुगल भाई, जगन गर्ग, जगदीश जोशी, जयसिंह, शिवकुमार, किरण, कृष्णा, बीना, प्रेम आदि भी सम्मिलित हुए।1.भ्राता ओ.पी. जैन, अति. जिला कलक्टर (प्रशासन) ने अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आत्मा अर्थात् चेतना और षरीर अर्थात् प्रकृति दो भिन्न सत्ताएं हैं जिनमें परस्पर तादात्मय में आवश्यक है। परमात्मा शिव हमें जीवन का सत्य लक्ष्य प्रदान कर हमारा मार्गदर्शान करते हैं। राजयोग के अभ्यास द्वारा काम, क्रोध आदि विकारों पर विजय प्राप्त कर जीवन को उन्नत और विवेकशील बनाया जा सकता है।
2.महन्त कैलाशगिरी जी महाराज, हनुमान मंदिर, कृश्णा नगर ने कहा कि आज इस आध्यात्मिक सभा में आकर परम आनन्द का अनुभव हो रहा है उसे षब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता।
संस्कार निकेतन विद्यालय के आर्यन एण्ड पार्टी द्वारा शिवमहिमा को प्रदर्शित करते दिव्य नृत्य ‘‘शिव का नाम है सबसे प्यारा जपते रहो हर दम।’’ और ‘‘शिव ओम शिव ओम…’’ प्रस्तुत किए गए।
3.ब्र0कु0 बबीता बहन ने महाशिवरात्रि पर्व का आध्यात्मिक रहस्य वर्णित करते हुए कहा कि अज्ञान अंधकार में भटके हुए मनुश्यों को काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार से मुक्त कराने के लिए परमात्मा शिव ज्ञान और योग की अग्नि द्वारा उनकी बुराईयों को भस्म कर जीवन को अलोकित करते हैं।
4.भ्राता शिवसिंह भोंट, महापौर, नगर निगम, भरतपुर ने कहा कि आज जगत नियन्ता परमपिता परमात्मा शिव का जन्म दिवस यादगार महाशिवरात्रि पर्व हमारे जीवन में ज्ञान, गुण और शक्तियों की सौगात लेकर आया है। आक धतूरे और विशैले पदार्थों के साथ यदि हम अपनी बुराईयों को षिव अर्पण कर दे तो सहज ही उनकी कृपा दृश्टि के पात्र बन सकते हैं।कु0पूजा द्वारा परमात्मा षिव की महिला दर्षाता दिव्य नृत्य ‘‘ओम नम‘ शिवाय ओम’’ प्रस्तुत किया गया।
5.अध्यक्षीय उद्बोधन में राजयोगिनी कविता बहन, संयुक्त प्रभारी, आगरा, सब-जोन एवं प्रभारी, सेवाकेन्द्र भरतपुर ने कहा कि जब हम अपने आत्म स्वरूप को भूल दैहिक सम्बन्धों के आधार पर आचरण व व्यवहार करने लगते हैं तो जीवन में तमोप्रधानता व अज्ञानता का प्रवेष हो जाता है। परमात्मा शिव हमें हमारे मूल स्वरूप का साक्षात्कार कराकर श्रेष्ठ जीवन जीने की कला सिखाते हैं जिससे हमारी आत्मिक शक्तियां विकसित हो जागृत हो जाती हैं ब्र0कु0 सुनीता बहन के द्वारा सभी को राजयोग का अभ्यास कराया गया तथा ब्र0कु0 डॉ0 ओम प्रकाष शर्मा, द्वारा सभी अतिथियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
मंचीय कार्यक्रम से पूर्व सभी अतिथियों के द्वारा शिवध्वजारोहण किया गया। शिवध्वज के नीचे परमात्मा शिव की सार्वभौमिकता को सिद्ध करने वाले नारे लगाए गए व विश्व कल्याणर्थ प्रतिज्ञाएं ली गईं। साथ ही जन-जन को परमात्मा शिव के दिव्य अवतरण का संदेष पहुंचाने के लिए गैस के गुब्बारों पर ईश्वरीय संदेश चस्पा कर आसमान में छोड़ा गया।
प्रातः 7.30 बजे ब्रह्मवत्स भाई-बहनों द्वारा षहर के मुख्य मार्गों से होते हुए प्रभात फेरी व कलश यात्रा निकाली गई व जन-जन को ईश्वरीय निमंत्रण पत्र भेंट किए जिसे भ्राता अनिल कुमार टॉंक, पुलिस अधीक्षक, भरतपुर एवं पूरनसिंह प्रभारी यातायात ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभातफेरी में परमात्मा शिव के यादगाद प्रतीक ‘‘शिवलिंग’’ की आकर्शक रमणीक झाँकी भी प्रदर्शित की गई जिसका जगह-जगह पुश्प वर्शा कर स्वागत किया गया और शहर के वातावरण को शिवमय बनाया गया।

news
डॉ दादी प्रकाशमणि जी पुण्य तिथि पर ब्रह्माकुमारीज ,भरतपुर ने एकत्रित किया 231 यूनिट ब्लड
news
Welcome of New Chief Minister of Rajasthan by BK Sisters
news
INTERNATIONAL YOGA DAY
-
news8 years agoगुनवती कुन्दनलाल पल्लीवाल जैन पुण्यार्थ प्रन्यास, भरतपुर की तरफ से ग्यारहवाँ गौरव पुरस्कार सम्मान समारोह के अन्तर्गत राजयोगिनी ब्र.कु.कविता बहनजी को कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिये मुख्य रूप से आमन्त्रित किया गया तथा उन्है सम्मानित भी किया ।
-
news8 years ago“Spiritual Upliftment of Women” program at Bharatpur for International Women’s Day
-
news6 years agoBharatpur : Dadi Prakash Mani smriti Diwas
-
news7 years agoBrahma Kumaris Rakhi Programme at Sewar Jail Bharatpur
-
news7 years agoBharatpur- ”वर्तमान परिद्रश्य में नारी की महती भूमिका” विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महिला सम्मलेन
-
news6 years agoभरतपुर महाराजा विश्वेंद्र सिंह जी कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार
-
news6 years agoभरतपुर केंद्रीय कारागार में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया
-
news6 years agoBharatpur Trimurti Shivjayanti Mahotsav























